छोटे उद्योगों में ज्यादा रोजगार
उज्जैन। छोटे और लघु उद्योग ही लोगों को रोजगार दिलाने में कारगर होते हैं, बड़े उद्योग इस कार्य में कई गुना पीछे हैं। इनकी त्रुटियों को समझकर उन्हें हल करके लघु उद्योगों को बचा लिया जाए, तो हमारा देश फिर से स्वर्ण पंछी कहलाएगा।
कुछ ऎसे ही विचार देशभर से आए उद्यमियों ने शनिवार को हरिफाटक ब्रिज के समीप रूचिश्री गार्डन में व्यक्त किए। उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं व नई नीतियों को लेकर सुर मिलाया, साथ ही महाकाल की नगरी में लघु उद्योगों की संभावनाओं पर मंथन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री पारस जैन, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बजरंग लाल गुप्ता दिल्ली, मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष उल्लास वैद्य आदि थे। अध्यक्षता आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख हस्तिमल कुमार जी ने की।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश प्रभारी एवं केंद्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. अजय नारंग ने मंच के माध्यम से लघु उद्योग सम्मेलन में आए उद्यमियों की मांगों को केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में निगम सभापति सोनू गेहलोत, डॉ. मोहन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे, साथ ही शहर व प्रदेशभर से आए लघु उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment