Powered By Blogger

Thursday, 21 April 2011

लघु उद्यमियों का दो दिवसीय सम्मलेन 23 से

लघु उद्यमियों का दो दिवसीय सम्मलेन 23 से


भोपाल (एमपी मिरर)।
 देश के सबसे बड़े लघु-उद्योग संगठन लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में देश भर के लघु उद्यमियों का सम्मलेन 23 व 24 अप्रैल को उज्जैन में आयोजित किया गया है. इन दो दिनों में संगठन के अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक भी होने वाली है. यह जानकारी संगठन के प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. अजय नारंग ने गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया की सम्मलेन में संगठन के माध्यम से देश में ऐसे नीतिगत परिवर्तन के लिए विचार विमर्श किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप लघु उद्यमियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले एवं निम्नलिखित तीन विषयों के लिए उनकी सामाजिक जिम्मेदारी तय की जाएगी.

इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिनिधि  शामिल होंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना भोपाल, रायसेन, गुना सहित करीब 25 जिलों से 500 से अधिक  लघु उद्यमी और 50  से अधिक औद्योगिक संगठन भाग लेंगे. सम्मलेन  में मुख्य रूप  से लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता तथा केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुधीर दांते उपस्थित रहेंगे. 

  इस दो दिवसीय सम्मलेन में उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खाद्य मंत्री पारस जैन और उज्जैन - आलोट के कांग्रेस सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी सम्मिलित होने की संभावना है.
                
 अलग मंत्रालय के गठन की मांग की
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ नारंग ने बताया की संगठन की मुख्य मांग है की सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए एक स्वतंत्र मंत्रालय का गठन हो ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. इसके अलावा समय समय पर लघु उद्योग भारती से सरकार का संवाद भी कायम रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी अन्य राज्यों कि तुलना में अधिक  लगता है और निर्यात कर भी वसूले जाते हैं. इसके अतिरिक्त प्रोपर्टी टैक्स और मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर ज्यादा वसूली कि जाती है, जिससे उद्यमी हतोत्साहित होते हैं. इन सब समस्याओं के समाधान पर सम्मलेन में चर्चा होगी.  
 

No comments:

Post a Comment