उद्योग मंत्री के साथ नियमित बैठक होगी
भोपाल & लघु उद्योगों की समस्याओं के निदान के लिए उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हर माह लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें लघु उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। लघु उद्योग भारती के प्रांत प्रभारी डॉ. अजय नारंग ने बताया कि सोमवार को विजयवर्गीय के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नारंग ने बताया कि लघु उद्योगों के कई संगठनों ने अपनी समस्याओं के निराकरण आदि के लिए लघु उद्योग भारती से जुडऩे की बात कही है। |